हिंदू कैलेंडर के आषाढ़ महीने के सातवें दिन को तापी नदी का उद्गम माना जाता है जो तीन राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से होकर कुल 724 किलोमीटर का रास्ता तय करती है। तापी नदी के रास्ते में 24 छोटी नदियाँ मिलती हैं, नर्मदा के साथ तापी नदी के दोनों किनारों को पवित्र माना जाता है और इसी पवित्र तापी नदी के तट पर हमारा सूरत शहर बसा है जहा यह पवित्र नदी समुद्र को मिलती है।