क्या आप जानते है "सूरत" में स्थित महादेव की रक्षा भौंरो ने की थी ? जब एक मुग़ल राजा ने सूरत में स्थित महादेव के मंदिर को लूट कर ध्वस्त करने की कोशिश की, तब महादेव का जो शिवलिंग था उसमे से भौंरे निकले और उस मुग़ल सेना पर आक्रमण किया।
यह पौराणिक मंदिर "सिद्धनाथ महादेव" से जाना जाता है और वह शिवलिंग में आज भी छिद्र पाए जाते है, जो इस गाथा की सच्चाई को सिद्ध करता है।